हाइपरलिंक नीति

बाहरी वेबसाइट/पोर्टल का लिंक
इस वेबसाइट में कई जगह आपको अन्यप वेबसाइटों/पोर्टलों के भी लिंक मिलेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं।इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर), गुजरात सरकार इस वेबसाइट में लिंक की गई वेबसाइटों की विश्वससनीयता के लिए मंत्रालय जिम्मेमदार नहीं है और यह जरूरी नहीं कि उसमें व्य।क्त विचारों से सहमति हो। केवल लिंक या उनकी सूची की उपस्थिति मात्र से किसी प्रकार की स्वी कारोक्ति नहीं मानी जानी चाहिए। हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हर समय सक्रिय रहेंगे और हमारा इन लिंक पृष्ठों की उपलब्ध ता पर कोई नियंत्रण नहीं रहेगा।

अन्यी वेबसाइटों/पोर्टलों द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर), गुजरात सरकार की वेबसाइटसे लिंक
इस साइट पर किसी वेबसाइट/पोर्टल से कोई हाइपरलिंक लेने से पहले पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसकी अनुमति लेने के लिए स्टेरकहोल्डइर को पृष्ठोंप को जहां से लिंक किया गया है और हाइपरलिंक की उचित भाषा की विषय-वस्तुल की प्रकृति को दर्शाना होगा।